ईएमसीटी का शिक्षा सभी के लिए एक प्रयास जो कि गरीब एवं निर्धन बच्चों को मुफ़्त शिक्षा प्रदान करेगा - न्यूज़ इंडिया 9
राष्ट्रीय

ईएमसीटी का शिक्षा सभी के लिए एक प्रयास जो कि गरीब एवं निर्धन बच्चों को मुफ़्त शिक्षा प्रदान करेगा

ईएमसीटी (एथोमार्ट चेरिटबल ट्रस्ट) की पहल “शिक्षा सभी के लिए” एक प्रयास जो कि भारत के भविष्य के निर्माण की और बढ़ाया है यह गरीब एवं निर्धन परिवार के बच्चों को मुफ़्त शिक्षा प्रदान करेगा। संस्था की संस्थापक समाज सेवी रश्मि पाण्डेय बताया कि हमारी टीम निर्धन और गरीब बच्चों को शिक्षा की राह पर अग्रसर होगी आज समाज में इन बच्चों को हम सबके समय की ज़रूरत है, क्यूँकि कोई भी बच्चा पढ़ायी से वंचित नहीं होना चाहिए । इसी दिशा में हम लोगों ने इन बच्चों की ज़रूरतों की सूची बना ली है और हमने एक इनके जीवन में नया अध्याय शुरू कर दिया है। साथ ही साथ हमने कुछ बच्चों की सूची भी बना ली है जिनकी शिक्षा पिछले दो साल से लॉकडाउन की वजह से छूट गयी थी अब उन बच्चों को हम नए सत्र में प्रवेश के लिए तैयार कर रहे।

हमने बच्चों के किताब कॉपी पेन पेन्सल स्कूल बैग व अन्य ज़रूरतो की व्यवस्था कर इस अभियान को नियमित बना दिया गया है। साथ ही साथ हम यह कोशिश भी करेंगे की हमारे क्लास के दौरान इन बच्चों को कोई भी मौसमी फल जैसे केला, अमरूद, संतरा, सेब , या गर्मी में लस्सी , रूह अफ़जा इत्यादि दिया जाए ताकि इनको पोषण की कमी भी ना हो।पिछले कई दिनो से से लगातार इस इस अभियान को लगातार चलाया जा रहा है जिसमें शीटू वर्मा, सरिता वर्मा , सरिता सिंह, अनामिका , स्वप्निल , प्रियंका सिंह अमित . सौम्या , रुचि एवं कई अन्य स्वयंसेवी संस्था के साथ में जुड़ रहे है।

भवदीय
रश्मि पाण्डेय
M 9873939572

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button