मैनपुरी। थाना एलाऊ क्षेत्र में बृहस्पतिवार को खेत पर गई आठ साल की बालिका से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एलाऊ क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक आठ साल की बालिका बृहस्पतिवार शाम खेत पर गई थी। तभी वहां मौजूद मोहित ने बालिका को पकड़ लिया। कोई उसकी चीख न सुन सके, इसलिए आरोपी उसे सुनसान जगह पर ले गया।
वहां बालिका के साथ हैवानयित की। इस दौरान वहां से अचानक ही गुजरते लोगों को देखा तो आरोपी के पसीने छूट गए। वो बच्ची को बदहवास हालत में छोड़कर वहां से भाग निकला। लोगों को शक हुआ तो वे लोग खेत में पहुंचे। बच्ची की हालत देख उनके रौंगटे खड़े हो गए। सूचना मिलते ही बच्ची के परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बच्ची को अस्पताल ले जाने के साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी। परिजनों की शिकायत के बाद एसपी सिटी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले में थाना प्रभारी सविता सेंगर से जानकारी ली।
पीड़िता और परिजनों से भी बातचीत कर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया। एसपी सिटी ने बताया कि बच्ची के आरोप के आधार पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बालिका का मेडिकल कराया गया है। आरोपी मोहित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।