त्यागी समाज की महापंचायत के दौरान ग्रैंड ओमक्स सोसाइटी में आठ घंटे दहशत में रहे लोग
नोएडा। त्यागी समाज की महापंचायत के दौरान सेक्टर-93बी ग्रैंड ओमक्स सोसाइटी में लोग आठ घंटे तक दहशत में रहे। लोगों में डर था कि कहीं त्यागी समाज के लोग उनकी सोसाइटी की तरफ कूच नहीं कर दे। हालांकि, सोसाइटी की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। डर की वजह से अधिकांश लोग सोसाइटी परिसर में रहे। इसके अलावा लोगों ने अपार्टमेंट के प्रवेश द्वार पर बैनर लगाकर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई और एकता का संदेश दिया। दस मंजिल की ग्रैंड ओमक्स सोसाइटी में 22 टावरों में 13 सौ 20 फ्लैट बने हुए हैं। सोसाइटी में करीब पांच हजार लोग रहते हैं। रविवार को त्यागी समाज की महापंचायत के आह्वान के चलते सोसाइटी में भी तनाव पूर्ण माहौल रहा। सोसाइटी के लोग सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक दहशत में रहे।
एओए के अध्यक्ष अविनाश माथुर ने बताया कि सोसाइटी की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहा। अभी सोसाइटी में डर का माहौल है। जब तक मामला पूरी तरह शांत नहीं हो जाता, पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हैं। अपार्टमेंट के प्रवेश द्वार पर सोसाइटी के लोगों ने एकता का संदेश देते हुए उत्पीड़न, दबंगई, महिलाओं का अपमान, गाली-गलौज और अतिक्रमण के खिलाफ आवाज उठाते हुए बैनर लगाया गया। इसके साथ ही सोसाइटी के मुख्य प्रवेश द्वार पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। सोसाइटी में आने वाले लोगों को पूछताछ के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा था। इसके अलावा सोसाइटी की तरफ आने वाले सभी सड़कों पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहन चालकों से पूछताछ के बाद ही आने और जाने दिया जा रहा था।
युवा पौधे लेकर आए थे
त्यागी समाज के युवा सोसाइटी परिसर में पौधा लगाने के लिए पंचायत स्थल पर पौधे लेकर भी पहुंचे थे। त्यागी समाज के युवा मंच से पौधे लगाने की जोरशोर से चर्चा कर रहे थे। पौधे लगाने के लिए सोसाइटी में जाने की योजना भी बना रहे थे। मंच पर काफी देर तक पौधे की प्रदर्शनी भी करते रहे। परंतु पुलिस-प्रशासन की सख्ती से युवा अपने प्रयास में सफल नहीं हो सके।