शराब के नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी को जिंदा जलाया, आरोपी गिरफ्तार

रायबरेली। भदोखर थाना क्षेत्र के एक गांव में उस समय हडक़ंप मच गया जब एक शराबी पति ने अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस से महिला को जिला अस्पताल पहुँचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
भदोखर थाना क्षेत्र के कुचरिया गांव निवासी आलोक शराब के नशे में अपने घर पहुंचा तभी पत्नी कल्पना इसका विरोध करने लगी। पत्नी के विरोध से आक्रोशित होकर शराबी पति आलोक ने अपनी पत्नी कल्पना को जिंदा जला दिया।महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने किसी तरह आग को बुझाया और एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
वहीं मामले की भनक जब पुलिस को लगी तो उसने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।भदोखर थानाध्यक्ष दयानंद तिवारी ने बताया पति-पत्नी के विवाद में यह घटना हुई है। पत्नी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं महिला के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।