घरेलू विवाद बना खून का कारण, जानसठ में पिता की हत्या कर बेटा फरार

मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले के जानसठ क्षेत्र में पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब एक युवक ने नशे की हालत में अपने बुजुर्ग पिता की तवे से पीटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया और सुबह पड़ोसियों को घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई।
बताया जा रहा है कि बुधवार रात मिंटू नामक युवक शराब के नशे में घर लौटा था। किसी बात को लेकर उसका अपने पिता सुंदर पाल से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर उसने गुस्से में आकर रसोई में रखे तवे से उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
रातभर शव घर में ही पड़ा रहा। गुरुवार सुबह जब पड़ोसियों को घटना की जानकारी हुई, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।
पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।