खेलमनोरंजन

Deepti Sharma के रन आउट ने झूलन के फेयरवेल मैच में पैदा किया विवाद, देखें वीडियो

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार रात लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड को 16 रनों से मात देकर पहली बार उन्हीं की सरजमीं पर सूपड़ा साफ किया। इसी के साथ टीम इंडिया ने स्टार पेसर झूलन गोस्वामी को शानदार फेयरवेल भी दिया। मगर इस मैच का अंत कुछ ऐसे हुए कि इंग्लैंड क्रिकेटर्स तिलमिला गए। वहीं भारतीय फैंस को एक बार फिर स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की याद आ गई। दरअसल, भारत को आखिरी विकेट मांकडिंग के रूप में मिला, इंग्लैंड के फैंस जहां इस हरकत से नाखुश दिखे, वहीं भारत को दीप्ति शर्मा की इस समझदारी ने शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला-

लॉर्ड्स का यह मुकाबला काफी लो स्कोरिंग रहा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मिति मंधाना और दीप्ति शर्मा के अर्धशतकों की मदद से इंग्लैंड के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर का पीछा करते हुए मेजबान टीम भी मुश्किल में दिखी जब उन्होंने 65 रन पर अपने 7 विकेट खो दिए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई चार्लोट डीन भारत की जीत में रोड़ा बन गई थी। उन्होंने एमी जोन्स के साथ मिलकर साझेदारी की ओर विकेट गिरने का सिलसिला रोका। इसके बाद वह शानदार पारी खेल टीम को लक्ष्य के करीब ले ही जा रही थी कि दीप्ति शर्मा ने उन्हें मांकडिंग कर इंग्लैंड की पारी को समेट दिया। इंग्लैंड की पूरी टीम दीप्ति की इस हरकत के बाद हक्की बक्की रह गई थी।

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दिया था इशारा

44वें ओवर में जब दीप्ति शर्मा गेंदबाजी कर रही थी तब कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उन्हें चार्लोट डीन को मांकडिंग करने का इशारा दिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। चार्लोट डीन ने 80 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 47 रनों की पारी खेली। वह इस तरह आउट होने के बाद काफी निराश दिखी और मैदान पर ही उनकी आंखें नम हो गई।

तिलमिला गए इंग्लैंड क्रिकेटर्स

मांकडिंग के साथ भारत की जीत के बाद इंग्लैंड पुरुष टीम के खिलाड़ी तिलमिला गए और तरह-तरह के ट्वीट करने लगे। वहीं भारतीय फैंस को आर अश्विन की याद आ गई। दरअसल, आईपीएल के दौरान अश्विन ने भी इंग्लिश खिलाड़ी जोस बटलर को इसी अंदाज में आउट किया था। अश्विन ने भी दिप्ति शर्मा के इस रन आउट के बाद ट्वीट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights