
दो दिन पहले हुआ था लापता
रोहतक। सेक्टर-2 में जवाहरलाल नेहरू नहर के पास झाड़ियों में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान भंभेवा गांव के सचिन के रूप में हुई है, जो एक निजी कंपनी में होम डिलीवरी का काम करता था।जानकारी के मुताबिक, सचिन दो दिन पहले लापता हो गया था, जिसके बाद परिजनों ने सिविल लाइन थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में पुलिस को हत्या की आशंका लग रही है, हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस इस मामले में सचिन के परिजनों और दोस्तों से पूछताछ कर रही है।