रेलवे स्टेशन के निकट मिला युवक का शव, धारदार हथियार से की गई हत्या, जांच शुरू

हाथरस। धारदार हथियार से युवक की हत्या कर दी गई। युवक के शव को दो जुड़े हुए बोरों में बंद कर स्टेशन के निकट फेंक दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथरस कोतवाली जंक्शन क्षेत्र के मेंडू स्थित रेलवे स्टेशन के निकट मोहल्ला जाटवान के रहने वाले 19 वर्षीय कपिल पुत्र डोरी लाल का शव दो जुड़े हुए बोरो में मिला है। कपिल के शरीर पर चोटों के निशान व गर्दन पर किसी धारदार हथियार के निशान हैं। जिससे प्रतीत होता है कि युवक की हत्या कर शव को फेंका गया है।
परिजनों ने बताया कि 23 अप्रैल की सुबह 11 बजे कपिल घर से निकला था। वह लौटकर घर नहीं पहुंचा। रात्रि 11 बजे तक तलाश करने के बाद भी कपिल का कुछ पता नहीं लगा । स्टेशन के निकट शव मिलने पर 24 अप्रैल की सुबह क्षेत्रीय लोगों ने फोन कर परिजनों को घटना की सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही जंक्शन पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।