नई दिल्ली: छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग के दम पर खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने दुनियाभर में खूब नाम कमाया है. उनकी गिनती उन अभिनेत्रियों में होती है जिन्होंने फैशन डिजाइनिंग से लेकर क्रिकेट होस्ट तक का काम किया है। हालांकि मंदिरा के लिए यह सफर आसान नहीं था। खासकर क्रिकेट एंकर बनना उनके लिए काफी चैलेंजिंग था।
हाल ही में मंदिरा ने क्रिकेटर्स को लेकर खुद एक इंटरव्यू दिया है। अभिनेत्री ने कहा कि जब भी वह क्रिकेटरों से बात करती थीं तो वे उन्हें घूरते थे। मंदिरा ने बताया कि कुछ क्रिकेटर उन्हें बुरी नजर से भी देखते थे. एक्ट्रेस के मुताबिक उन लोगों को लगा कि एक महिला क्रिकेट की एंकरिंग या कमेंट्री नहीं कर सकती.
मंदिरा ने कहा, ‘शुरू में किसी ने मुझे स्वीकार नहीं किया। लोग मेरे साथ डिस्कशन पैनल पर बैठने को तैयार नहीं थे। बेशक आज कई क्रिकेटर मेरे अच्छे दोस्त हैं। लेकिन उस वक्त उन्हें भी ऐसा ही लगता है कि भला कोई लड़की साड़ी पहनकर और सजने-संवरने के लिए क्रिकेट की बात कैसे कर सकती है. तब मैं उन लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहा था जो तकनीकी या पेशेवर भाषा नहीं समझते थे।
मंदिरा ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, ‘मुझे सवाल पूछने की काफी आजादी दी गई थी। मेरे मन में जो भी सवाल आते थे मैं पूछ लेता था। लेकिन जब भी मैं कोई सवाल पूछता तो क्रिकेटर्स मुझे घूरते थे जैसे- मैं क्यों पूछ रहा हूं या क्या पूछ रहा हूं। मुझे अपने सवालों का सही जवाब कभी नहीं मिला। लेकिन इस दौरान मुझे चैनल का पूरा सपोर्ट मिला।
आपको बता दें कि मंदिरा क्रिकेट की कमेंट्री और होस्टिंग के लिए चुनी जाने वाली पहली एक्ट्रेस थीं। उन्होंने 2004 और 2006 में आईपीएल सीजन 2 की मेजबानी भी की। हालांकि, पिछले कुछ समय से मंदिरा बेदी बहुत कम परियोजनाओं के लिए हस्ताक्षर कर रही हैं।