बैरूआ गांव में बदमाशों का कहर, दो घरों में घुसकर की लूटपाट, विरोध करने पर दंपती को पीटा - न्यूज़ इंडिया 9
अपराध

बैरूआ गांव में बदमाशों का कहर, दो घरों में घुसकर की लूटपाट, विरोध करने पर दंपती को पीटा

गांव में 10 मिनट पहले कर रही थी पुलिस गश्त, वारदात के बाद मची अफरा-तफरी

उत्तर प्रदेश। रात के सन्नाटे में दहशत बनकर आए बदमाशों ने सैफनी थाना क्षेत्र के बैरूआ गांव में दो घरों को निशाना बनाकर लूटपाट और मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। हथियारों से लैस यह अपराधी कच्छा-बनियान पहने हुए घरों में घुसे और परिजनों पर बर्बरता दिखाई।

सोमवार देर रात बैरूआ गांव में पांच सशस्त्र बदमाशों ने राहत अली और इसुफ उर्फ छोट्टन के घरों में जबरन घुसकर लूटपाट की। बदमाशों ने राहत अली के घर में दीवार फांदकर प्रवेश किया और परिवार पर हमला कर दिया। राहत ने जब एक बदमाश को पकड़ने की कोशिश की, तो दूसरे ने लोहे की रॉड और ईंट से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी पत्नी के विरोध करने पर उसे भी पीटकर घायल कर दिया गया। घर से करीब एक तोला सोना और 19 हजार रुपये की नकदी लूटी गई।

इसके बाद बदमाश छोट्टन के घर पहुंचे, जहां उनकी पत्नी के कानों से कुंडल और बाली जबरन खींच ली गईं। विरोध करने पर उसे भी थप्पड़ मारे गए। पीड़ित राहत अली का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां उनके सिर में 11 टांके आए हैं।

ग्रामीणों के अनुसार, वारदात से कुछ ही मिनट पहले पुलिस की पीआरवी गश्त पर थी, लेकिन उसके जाते ही बदमाशों ने हमला बोल दिया। बताया गया है कि राहत अली के घर पर आठ महीने पहले भी इसी तरह की वारदात हो चुकी है, जिसमें उनकी पत्नी के जेवर लूटे गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button