अपराध
कुंभ मेले में तस्करी के लिए ले जाई जा रही चरस की खेप बरामद

हरिद्वार। प्रयागराज में होने जा रहे कुंभ मेले में तस्करी के लिए ले जाई जा रही चरस की खेप बरामद कर सिडकुल पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा है। आरोपी के कब्जे से चार किलो 164 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि देर रात पुलिस को सूचना मिली की चरस की खेप ले जाई जा रही है।
बताया कि नारकोटिक सेल के प्रभाीर विजय सिंह, एसआई रंजीत तोमर और महिला एसआई मनीषा नेगी की अगुवाई में टीम ने डैंसो चौक के पास घेराबंदी कर एक आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से चरस की खेप बरामद हुई।
रिपोर्ट- रीटा सूरी