
भागलपुर। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए अपराधियों ने टीएनबी कॉलेज के बड़ा बाबू प्रभु नारायण मंडल की उनके सरकारी क्वार्टर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे कॉलेज परिसर में दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार रात की बताई जा रही है, जब प्रभु नारायण मंडल अपने दोस्त सत्यम के साथ सरकारी आवास में बैठकर मोबाइल पर भारत-पाकिस्तान का मैच देख रहे थे। तभी उनके आवास के पीछे रहने वाले कॉलेज कर्मचारी शंभु झा के बेटे संजीव झा ने अचानक उनके सीने में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। वहीं, घायल प्रभु को बचाने के लिए सत्यम और अन्य लोगों ने उन्हें बाइक पर बिठाकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर चंदन तिवारी ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल की इमरजेंसी में विश्वविद्यालय प्रशासन और ततारपुर थाना पुलिस पहुंची। वहीं, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी जल्द हो सके।
मृतक प्रभु नारायण मंडल (40) ललमटिया थाना क्षेत्र के नसरतखानी नेताजी कॉलोनी के रहने वाले थे। उनके पिता दिवंगत राम नारायण मंडल भी सरकारी सेवा में थे। टीएनबी कॉलेज में बड़ा बाबू (तृतीय श्रेणी कर्मचारी) के रूप में कार्यरत प्रभु नारायण को कॉलेज परिसर स्थित अश्विनी हॉस्टल के सामने सरकारी आवास आवंटित था। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल है।
सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है। पुलिस ने परिजनों और चश्मदीदों से पूछताछ शुरू कर दी है। इस हत्याकांड के पीछे कोई पुरानी रंजिश थी या कोई और साजिश, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा। लेकिन सरकारी आवास में घुसकर गोली मारने की यह वारदात भागलपुर की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।