उत्तराखंड में सरकार गठन के बाद मंगलवार देर शाम मंत्रियों के बीच विभागों का भी बंटवारा कर दिया गया. सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने खुद अपने पास गृह विभाग बरकरार रखा है. वहीं, सतपाल महाराज को PWD विभाग का कार्यभार सौंपा गया है. धामी ने पिछले हफ्ते देहरादून के परेड ग्राउंड में उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. राज्यपाल गुरमीत सिंह ने धामी के अलावा आठ मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई थी.
विधानसभा चुनावों में खटीमा से हारने वाले धामी को 21 मार्च को BJP विधायक दल का नेता चुना गया था. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए थे. कार्यक्रम में कई सीएम समेत बीजेपी के कई हाई-प्रोफाइल नेता शामिल हुए थे.
इससे पहले उत्तराखंड विधानसभा सत्र का पहला दिन लेखा अनुदान पेश होने के साथ साथ विपक्ष के हमलावर तेवरों के नाम रहा. राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करने को लेकर विपक्ष ने पीठ से मांग की, लेकिन उससे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सदन के पटल पर चार महीने के लिए 21116.81 करोड़ का लेखानुदान पेश किया. राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा से पहले ही सदन के पटल पर लेखानुदान प्रस्तुत करने पर विपक्ष ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए इस नियमों के खिलाफ बताया.