प्रेम प्रसंग में फंसाकर फोटो/वीडियो वायरल करने के नाम पर वसूली करने वाले आरोपियों को दबोचा  - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधउत्तराखंड

प्रेम प्रसंग में फंसाकर फोटो/वीडियो वायरल करने के नाम पर वसूली करने वाले आरोपियों को दबोचा 

 फर्जी रेप केस में ब्लैकमेल करने वाले बिजनौर के शातिर युवती व युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोटद्वार। फर्जी रेप केस में ब्लैकमेल करने वाले बिजनौर के शातिर युवती व युवक को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया।
दोस्ती व प्रेम प्रसंग में फंसाकर फोटो/वीडियो वायरल करने के नाम पर वसूली करते थे दोनों आरोपित।
स्थानीय कोटद्वार निवासी द्वारा कोतवाली कोटद्वार में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि एक महिला व उसके पुरुष मित्र द्वारा उन्हें रेप केस में फंसाने की धमकी देकर वादी से अवैध वसूली की गई है जिसके आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-107/2025, धारा- 308(6) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को तत्काल इस मामले में संलिप्त आरोपियों की पहचान कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह व क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की।

गठित पुलिस टीम द्वारा सीआईयू टीम के सहयोग से की गई पतारसी-सुरागसी व जांच कर इस सम्बन्ध में जानकारी जुटायी गयी जिसके फलस्वरूप उक्त घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों नवजोत सिंह व निधि शर्मा को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों नवजोत सिंह पुत्र हरविंदर सिंह, निवासी- ताहारपुर, थाना- नजीबाबाद, जिला- बिजनौर व निधि शर्मा पुत्री हुकम सिंह, निवासी- ग्राम प्रेमपुरी, थाना- मंडावली, जिला- बिजनौर को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि निधि शर्मा वाहन चालकों से लिफ्ट मांगती है और उनसे दोस्ती कर उन्हें बहलाकर अपने प्रेम प्रसंग में फंसाती है जिसके पश्चात चालक के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए अपने प्लान के अनुसार उसे कमरे में ले जाती है।

कुछ समय बाद योजनाबद्ध तरीके से अभियुक्ता निधि शर्मा का पुरुष मित्र कमरे में आकर दोनों की आपत्तिजनक हालत में वीडियो बनाता है और चालक को ब्लैकमेल कर पैसे वसूलता है। अभियुक्त गण शातिर किस्म के ब्लैकमेलर है जो अब तक दर्जनों लोगों को अपनी साजिश का शिकार बनाकर कर पैसे वसूल चुके हैं। उक्त दोनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button