अपराधउत्तर प्रदेश
छह वर्षीय बच्ची के साथ की छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज
हाथरस। सहपऊ कोतवाली पुलिस ने छह वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बच्ची को घर के सामने से खेलते हुए उठा लिया था। विदित है कि 16 दिसंबर की देर शाम एक गांव के युवक ने घर के सामने खेल रही छह वर्षीय बच्ची को उठा लिया। काफी देर तक बच्ची जब घर नहीं पहुंची तो परिजन उसे ढूंढने लगे । रात अधिक हो जाने पर परिजन ने बच्ची के न मिलने की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस के गांव में पहुंचने पर आरोपी ने बच्ची को छोड़ दिया। बच्ची ने अपने साथ हुई पूरी घटना की जानकारी घरवालों को दी। 17 दिसंबर सुबह बच्ची के पिता ने कोतवाली में छेड़छाड़ की तहरीर दी। पुलिस ने गांव निवासी बबलू उर्फ पांडे के विरूद्ध छेड़छाड़ के साथ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। 20 दिसंबर को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।