भाई को बचाने पहुंचे युवक की चाकू से गोदकर की हत्या, मामला दर्ज
दिल्ली। समयपुर बादली में बुधवार रात पड़ोसी से अपने भाई को बचाने पहुंचे युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त लल्लन (35) के रूप में हुई है। पड़ोसी युवक अपने दो भाइयों के साथ वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की और कुछ ही घंटे बाद ही मुख्य आरोपी को पास के अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके एक भाई को पार्क से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी के फरार एक अन्य भाई की तलाश कर रही है।
बादली के सूरज पार्क के जेजे कैंप में रहने वाला लल्लन सफाई का काम करता था। बुधवार रात करीब 10.23 बजे पुलिस को समयपुर बादली मेट्रो स्टेशन के गेट संख्या दो के पास झगड़ा और एक शख्स को चाकू मारे जाने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पता चला कि घायल लल्लन को उसके परिवार वाले अंबेडकर अस्पताल लेकर गए हैं। वहां डॉक्टरों ने लल्लन को मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल में चश्मदीद लल्लन के भाई सुरेंद्र ने बताया कि उनके परिवार का पड़ोस में रहने वाले संजीत के परिवार से झगड़ा चल रहा है। बुधवार रात करीब 9.30 बजे संजीत उन्हें गाली दे रहा था। उन्होंने मना किया तो वह झगड़ा करने लगा। सुरेंद्र ने बताया कि संजीत अपने भाइयों ललित और रोहित को बुला लिया। सभी ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। पीड़ित के शोर मचाने पर सुरेंद्र के भाई लल्लन, उनका बेटा रवि और दामाद रंजीत उन्हें बचाने के लिए वहां पहुंचे। दोनों पक्षों के बीच झगड़ा होने लगा। इसी दौरान संजीत ने चाकू निकाल कर लल्लन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सुरेंद्र के बयान पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया।
जांच में पता चला कि दोनों परिवार पड़ोसी हैं और इनके बीच छोटी छोटी बातों को लेकर कई बार झगड़े हो चुके हैं। पुलिस को पता चला कि संजीत अंबेडकर अस्पताल में अपना इलाज करवा रहा है। वहां से संजीत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उससे पूछताछ कर उसके भाई रोहित को सूरज पार्क से गिरफ्तार कर लिया।