नई दिल्ली। आईजीआई एयरपोर्ट पर एयरलाइंस की महिला कर्मी के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। 25 साल की पीड़िता टर्मिनल दो पर एक एयरलाइंस कंपनी के आरक्षण डेस्क पर काम करती है। पीड़िता का आरोप है कि पैसा जमा करने के लिए जाने के दौरान एक शख्स ने उसके साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि 20 नवंबर की रात आरक्षण डेस्क पर शिफ्ट खत्म करने के बाद पेमेंट जमा करने के लिए जा रही थी। आरक्षण कक्ष के दरवाजे पर एक शख्स आया। उसने उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी नशे में था।
वह किसी तरह से उसके चंगुल से अपने को छुड़ाया और घटना की जानकारी सीआईएसएफ को देने के बाद फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ करने के बाद उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।