दिल्ली में एक बार फिर बरसी गोलियां, फैक्ट्री में नाबालिगों ने फिरौती ना देने पर दी धमकी

पूर्वी दिल्ली। कबीर नगर में नाबालिग बदमाश अपना दबदबा बना रहे हैं। फैक्ट्री संचालकों से हफ्ता वसूल रहे हैं। एक फैक्ट्री मालिक को वसूली देने से इनकार करना भारी पड़ गया। बदमाशों ने पहले फैक्ट्री के दरवाजे पर शराब की बोतले फेंकी और उसके बाद गोलियां बरसा दी। फैक्ट्री संचालक ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। फैक्ट्री मालिक के सीने पर पिस्टल सटाकर हर माह दस हजार रुपये देने की बात कहकर फरार हो गए। बाद में पुलिस ने तीन नाबालिगों को दबोच लिया। तीनों की उम्र 15 से 17 वर्ष के बीच है।
पीड़ित मुरसलीन मूलरूप से उत्तर प्रदेश स्थित बदायूं के रहने वाले हैं। वेलकम स्थित कबीर नगर में जींस पैकिंग की फैक्ट्री चलाते हैं। नव वर्ष पर उनके पास नशे की हालत में एक युवक आया और उनसे कहा कि फैक्ट्री चलानी है तो हर माह दस हजार रुपये देने होंगे। अगर नहीं दिए तो वह गोलियां चलवाकर फैक्ट्री बंद करवा देगा। युवक के नशे में होने की वजह से उन्होंने उसकी धमकी को नजरअंदाज कर दिया।
10 हजार न देने पर हत्या की दी धमकी
बृहस्पतिवार को वह अपनी फैक्ट्री में थे। शाम करीब साढ़े सात बजे कांच की बोतले फैक्ट्री के दरवाजे पर फेंकने की आवाज सुनाई दी। वह बाहर गए तो देखा जिसने उन्हें धमकी दी थी वह अपने दो जानकारों के साथ खड़ा होकर गाली गलौज कर रहा है। उन्हें देखते ही बदमाशों ने गोलियां बरसा दी। पीड़ित ने फैक्ट्री में छिपकर किसी तरह से अपनी जान बचाई। उसी दौरान वहां पर पीड़ित का भांजा शमी पहुंचा। बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और उसके सीने पर पिस्टल तान दी। धमकी दी दस हजार रुपये हर माह वसूली चाहिए ही। न देने पर हत्या कर देंगे।