शाहबाद डेयरी में युवक की नृशंस हत्या, मुख्य आरोपी 10 महीने बाद गिरफ्तार

दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने शाहबाद डेयरी निवासी 29 वर्षीय विकास कुमार उर्फ रंगा को गिरफ्तार किया है, जो अपने नौ साथियों के साथ मिलकर एक युवक की बेरहमी से हत्या करने के मामले में पिछले 10 महीनों से फरार था। कोर्ट ने उसे पहले ही भगोड़ा घोषित कर दिया था।
पुलिस उपायुक्त हर्ष इंदौरा के अनुसार, शाहबाद डेयरी निवासी 28 वर्षीय सन्नी को 30 जून 2024 की रात करीब 10:15 बजे उसके रिश्तेदार बीएसए अस्पताल, रोहिणी लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके शरीर, विशेषकर गुप्तांगों और अन्य हिस्सों पर चाकू से किए गए गहरे घाव पाए गए।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक का अजय उर्फ मोदी नामक युवक से पुराना विवाद था। आरोप है कि अजय ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सन्नी की पहले बुरी तरह पिटाई की और फिर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
इंस्पेक्टर संदीप स्वामी और एसआई पंकज सरोहा को गुप्त सूचना मिली कि इस हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी विकास कुमार जल्द ही शाहबाद दौलतपुर, बवाना रोड स्थित दोस्त धर्म कांटा के पास किसी से मिलने आएगा। सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर विकास को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में विकास ने स्वीकार किया कि घटना के दिन वह अपने साथियों—अजय उर्फ मोदी, गुड्डू, दद्दू, चेतन, दीपक उर्फ दीपू, रोशन, प्रकाश, सागर और अन्य के साथ मौजूद था। झगड़े के दौरान अजय ने सन्नी को थप्पड़ मारे और फिर सभी ने मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद अजय ने चाकू निकालकर उस पर वार करना शुरू कर दिया। विकास ने यह भी बताया कि वह अजय की संगत में आकर गलत रास्ते पर चल पड़ा था और दोनों अक्सर शराब पीते थे।