अपराधउत्तर प्रदेश
भाई ने की बहन की हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

आगरा। एत्मादौला क्षेत्र के टेढ़ी बगिया में सोमवार सुबह महिला की हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड को महिला के भाई ने अंजाम दिया। वारदात के बाद आरोपी भाई मौके से भाग निकला। बताया जा रहा है कि हत्याकांड के पीछे की वजह बहन के बेटा का मामी से करीबी का रिश्ता रहा। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
टेढ़ी बगिया की रहने वाली कोमल अपने भाई के साथ ही रहती थी। बताया गया है कि रविवार की रात कोमल का उसके भाई के साथ विवाद हो गया। ये विवाद कोमल के बेटे को लेकर हुआ। कोमल के बेटे और उसके भाई की पत्नी के बीच नजदीकियां इस कत्ल की वजह मानी जा रही हैं।
हत्याकांड के बाद आरोपी भाई फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।