अपराधउत्तर प्रदेश
AmitDecember 14, 2024
दोस्तों के साथ जाने से मना करने पर भाई को गोलियां मारकर की हत्या, रिपोर्ट दर्ज

बदायूं। दोस्तों के साथ जाने से मना करने पर शुक्रवार सुबह हुए मामूली विवाद के बाद छोटे भाई ने अवैध पिस्तौल से छह की छह गोलियां मारकर बड़े भाई की हत्या कर दी। सुबह जो दो दोस्त छोटे भाई को बुलाने आए थे, उन्हें बड़ा भाई पसंद नहीं करता था। वह परिजनों से कहता भी था कि ये दोस्त छोटे भाई को बिगाड़ रहे हैं। इसी वजह से उनके साथ जाने से मना किया था। इसी बात पर दोनों में विवाद के बाद मारपीट हुई। इस बीच छोटा भाई घर के अंदर रखी पिस्तौल ले आया और मां के सामने ही बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हालांकि आरोपी फरार है। सलारपुरा ब्लॉक में तैनात सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) पंचायत खालिद का सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौधरी सराय में घर है।
खालिद के छह बेटे हैं। सबसे बड़ा अमन (25) था, उससे छोटा आदिल है। अमन बीफार्मा कर चुका था, जबकि आदिल बीएससी कर रहा है। शुक्रवार सुबह नौ बजे खालिद ड्यूटी पर चले गए। करीब 10 बजे आदिल के दो दोस्त घर आए और उससे कहीं चलने की बात कहकर बाहर निकल गए। मां हुमा के मुताबिक, यह बात अमन को पता चली तो उसने छोटे भाई को दोस्तों के साथ न जाने की हिदायत दी। इसी बात पर दोनों भाइयों में कहासुनी के बाद हाथापाई शुरू हो गई। इसी बीच आदिल घर में रखी पिस्तौल निकाल लाया और अमन पर एक के बाद एक छह गोलियां चला दीं।
मां हुमा ने बताया कि दोनों बेटों में मारपीट होने लगी तो उन्होंने बीच-बचाव का प्रयास भी किया, लेकिन आदिल दोड़कर अंदर गया और पिस्तौल लाकर अमन पर खाली कर दी। हुमा के मुताबिक, गुस्से में उन्होंने डंडा उठा लिया तो आदिल ने उन पर भी पिस्तौल तानकर ट्रिगर दबा दिया था। गनीमत रही कि गोलियां खत्म हो गईं थीं। पर पिता खालिद घर पहुंचे और अमन को जिला अस्पताल लेकर गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि दोनों बेटों के बीच पहले नहाने को लेकर विवाद हुआ था।