जमीन बंटवारे को लेकर की भाई की हत्या
बठिंडा। सोमवार देर रात गांव बदियाला में बुजुर्ग दंपती की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के भाई बिक्रम सिंह को गिरफ्तार किया है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने माना कि उसने जमीन बंटवारे को लेकर अपने भाई कयास सिंह और भाभी अमरजीत कौर की तेजधार हथियार से हत्या की थी। पुलिस ने थाना सदर में दर्ज हत्या मामलें में आरोपी बिक्रम को नामजद करके वारदात में उपयोग किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार कयास सिंह का अपने पड़ोस में रहने वाले सगे भाई बिक्रम सिंह के साथ जमीन बंटवारे को लेकर पिछले समय से विवाद चल रहा था। बिक्रम सिंह ने कयास सिंह की हत्या करवाने के लिए गांव के ही रहने वाले कुछ गुंडा किस्म के युवाओं को छह माह पहले सुपारी भी दी थी। हालांकि जब सुपारी लेकर युवाओं ने उसके भाई की हत्या नहीं की तो सोमवार देर रात बिक्रम सिंह ने खुद ही कयास सिंह एवं अमरजीत कौर की तेजधार हथियार से काटकर हत्या कर दी।
मामले की जांच के दाैरान जब पुलिस ने सुपारी लेने वाले युवाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने आरोपी बिक्रम सिंह को गिरफ्तार कर वारदात में उपयोग किया गया तेजधार हथियार भी बरामद कर लिया है।