इस्तांबुल में हुए बम धमाके का हमलावर गिरफ्तार, आतंकी हमले में 6 की मौत और 81 घायल
इस्तांबुल. तुर्की की राजधानी इस्तांबुल का बेहद व्यस्त रहने वाला इलाका इस्तिकलाल में कल यानी रविवार (13 नवंबर) को बड़ा धमाका हुआ. इस धमाके में अब तक 6 लोगों की मौत हुई है और 81 लोग घायल हुए हैं. अब इस धमाके से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. बम धमाके में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. तुर्की के आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने इसकी जानकारी दी है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार सोमवार को राज्य द्वारा संचालित अनादोलु एजेंसी के अंग्रेजी भाषा के ट्विटर अकाउंट ने मंत्री सुलेमान सोयलू के हवाले से यह बात कही है.
वहीं तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने इस धमाके को ‘हमला’ करार दिया. उन्होंने आगे कहा कि इस धमाके से ‘आतंकवाद की बू आती है.’ इंडोनेशिया में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार को रवाना होने से पहले एर्दोआन ने कहा कि विस्फोट एक ‘विश्वासघाती हमला’ था और इसके अपराधियों को दंडित किया जाएगा. एर्दोआन ने कहा कि चार लोगों की घटनास्थल पर और दो की अस्पताल में मौत हो गई.
तुर्की की स्थानीय मीडिया के मुताबिक, यह धमाका राहगीरों से भरी रहने वाली एक सड़क पर हुआ. इस धमाके के बाद के इससे जुड़े कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए. इन वीडियो में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और एंबुलेंस को घटनास्थल की ओर जाते देखा जा सकता है. एक अन्य वीडियो में पुलिस और आपातकालीन राहत-बचाव कार्य देखा जा सकता है. धमाके के बाद अधिकारियों ने इलाके को खाली कराया.