नई दिल्ली। नांगलोई इलाके में शनिवार सुबह बाइक सवार बदमाशों ने पंजाबी बस्ती मार्केट स्थित मिठाई की दुकान पर गोलीबारी की। गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
पुलिस मौके पर छानबीन कर रही है। रंगदारी मांगने को लेकर गोलीबारी की आशंका जताई गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में लिया है। जिस दुकान पर गोलीबारी की गई है वह रोशन हलवाई की दुकान है।