हरियाणा
थार की टक्कर लगने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
हरियाणा। रोहतक के आईएमटी थाना क्षेत्र के नांदल भवन के पास एक तेज रफ्तार थार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दूसरा घायल हुआ है। घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक की पहचान प्रेम के तौर पर हुई है। वहीं शिवकुमार घायल हुआ है। घटना के बाद मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायल को पीजीआई में भर्ती कराया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है।