दिल्ली मेट्रो में ‘Big Boss’: महिलाओं ने खींचे बाल…चले थप्पड़, जमकर हुआ बवाल; VIDEO पर यूजर्स बोले- Waah क्या ड्रामा है?

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिल्ली मेट्रो के अंदर दो महिलाओं के बीच हाथापाई होती दिख रही है. एक महिला के पैर पर पैर पड़ने के कारण यह विवाद शुरू हुआ. वायरल वीडियो में महिलाओं को थप्पड़ मारते और बाल खींचते हुए देखा जा सकता है. कुछ लोग बीच-बचाव करने की कोशिश करते हैं, लेकिन महिलाओं का झगड़ा जारी रहता है. मेट्रो के अंदर यह महिलाएं लड़ाई करते वक्त एक-दूसरे पर चीख रही हैं और उनके बीच जमकर हाथापाई हो रही हैं.
https://twitter.com/sksuman538/status/1741416405193375763?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1741416405193375763%7Ctwgr%5Edeed36b0b28e4593b4e2c2f35b8e671823ce5297%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fdelhi%2Fnew-delhi-city-ncr-video-of-women-being-pulled-and-slapped-in-delhi-metro-goes-viral-23618114.html