बिहार के कैमूर जिले से बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 2.511 किलोग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को दबोचा

कैमूर (बिहार)। नुआँव थाना पुलिस के एसपी हरिमोहन शुक्ला के दिशा-निर्देश पर बड़ी सफलता मिली। शुक्रवार को अकोल्ही फील्ड के पास वाहनों की जांच के दौरान पुलिस ने दो युवक—प्रमोद कुमार (29) पुत्र मंगल सिंह कुशवाहा व रितेश कुमार (27) उर्फ रूपेश कुमार—को हिरासत में लिया। दोनों दिलदारनगर (गाजीपुर, यूपी) के निवासी हैं और भोजपुर जिले के बिहिया तक हेरोइन तस्करी करने के प्रयास में थे।
पुलिस ने बताया कि संदिग्ध वे दोनों बाइक पर सवार थे, जिसे रोकने का प्रयास करने पर वे भागने लगे। तेज रफ्तार में पीछा करने पर वाहन जैतपुरा पंप कैनाल नहर में पलट गया। दोनों तस्कर गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें नजदीकी पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद नुआँव थाने लाया गया।
गहन पूछताछ में आरोपियों ने बाइक की डिक्की में छिपाकर लाई गई पांच प्लास्टिक डिब्बों में कुल 2.511 किलोग्राम हेरोइन होने की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में इसकी कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
एसडीपीओ प्रदीप कुमार के अनुसार, गिरफ़्तार अभियुक्तों को हर डिलीवरी पर 5,000 रुपये मिलते थे और उन्हें नए मोबाइल व सिम कार्ड प्रदान किए जाते थे। दोनों आरोपियों के पास पहले भी हेरोइन की तस्करी व बिक्री का पुराना रिकॉर्ड मिला है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के साथ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अब तक मिली जानकारी के आधार पर जुड़े अन्य संदिग्धों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है।