सात वर्षीय मासूम बच्ची को अगवा कर की दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली- एनसीआर। मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव में कक्षा दो की सात वर्षीय मासूम बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म की कोशिश करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति की सात वर्षीय बेटी कक्षा दो में पढ़ती है। बच्ची दुकान पर सामान लेने जा रही थी। आरोप है कि बीच रास्ते में गांव निवासी अधेड़ व्यक्ति बच्ची को अगवा कर अपने घर ले गया। वहां बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर उसके दुष्कर्म की कोशिश की। बच्ची हिम्मत दिखाते हुए हाथ छुड़ाकर कमरे से बाहर आई और शोर मचा दिया।
मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई और आरोपी मौके से फरार हो गया। बच्ची ने परिजनों को आपबीती बताई। परिजन बच्ची को लेकर थाने पहुंचे। एसीपी सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।