अंतरजातीय विवाह से नाराज पिता व भाई ने की युवती की गला दबाकर हत्या  - न्यूज़ इंडिया 9
अपराध

अंतरजातीय विवाह से नाराज पिता व भाई ने की युवती की गला दबाकर हत्या 

नोएडा। प्रेम संबंध के बाद अंतरजातीय विवाह से नाराज पिता व भाई ने ग्रेटर नोएडा स्थित चिपियाना गांव निवासी युवती की सोते समय गला दबाकर हत्या कर दी। बिसरख कोतवाली पुलिस ने सूचना पर मौके पर पहुंचकर जांच की और मात्र तीन घंटे में घटना का खुलासा कर हत्या के आरोपी पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान चिपियाना निवासी युवती के पिता भानू राठौर व भाई हिमांशु के रूप में हुई है।

क्यों मंजूर नहीं था नेहा के घरवालों को यह रिश्ता
चिपियाना गांव की नेहा राठौर (23) का प्रेम संबंध बेसलौटा गांव थाना बाबूगढ़ छावनी हापुड़ के सूरज सिंह से था। हापुड़ में पढ़ाई के दौरान आठवीं कक्षा से दोनों एक दूसरे को जानते थे। युवक वर्तमान में हापुड़ में पिकअप चलाता है। युवक जाट समुदाय का है। जबकि युवती तेली समुदाय की है। दोनों ही ओबीसी जाति के हैं। यही कारण था कि नेहा के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था।

वकील से पता चली नेहा की शादी की बात
परिजन ने नेहा को सूरज से मिलने से रोक रखा था। बावजूद नेहा ने गाजियाबाद कोर्ट परिसर के समीप एक आर्य समाज मंदिर में सूरज से शादी कर ली। शादी को पंजीकृत कराने के लिए दोनों गाजियाबाद के रजिस्ट्रार ऑफिस भी गए। शादी के बाद नेहा उसी शाम को अपने घर चली आई। नेहा के परिवारवालों को कोर्ट परिसर के एक वकील से शादी की जानकारी मिली तो वह नाराज हो गए। सुबह नेहा के पिता और भाई ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

एक घंटे में कर दिया अंतिम संस्कार
अपराध छिपाने के लिए एक घंटे के भीतर सुबह करीब साढ़े छह बजे चिपियाना गांव में नेहा का अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार के दौरान गांवों वालों को जानकारी दी गई कि नेहा को बुखार था। तबीयत खराब होने से अचानक उसकी मृत्यु हुई है। उधर नेहा की संदिग्ध मौत की जानकारी जब सूरज को हुई तो उसने पुलिस को सूचना दी।

बार-बार बयान बदलते रहे पिता-पुत्र
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पिता-पुत्र को हिरासत में लिया। पहले दोनों पिता-पुत्र ने कहा कि युवती की मौत बीमारी से हुई है। फिर कुछ देर बाद कहा कि युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। बार-बार बयान बदलने के कारण पुलिस को शक हुआ तो कड़ाई से पूछताछ की। युवती की मौत से टूटे पिता पुत्र ने बाद में सब कुछ सच उगल दिया।
खंगाली जा रही सीसीटीवी फुटेज

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है है कि हत्या की गुत्थी सुलझाकर पुलिस ने आरोपी पिता और भाई को गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। घटना स्थल का मुआयना फील्ड यूनिट द्वारा किया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई है। जिससे आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button