जहानाबाद में एक एसआई ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, थाने में मचा हड़कंप

बिहार। जहानाबाद के मखदुमपुर प्रखंड स्थित वाणावर पर्यटन थाना से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां तैनात एसआई परमेश्वर पासवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार शाम को थाना परिसर स्थित उनके कमरे में शव को पंखे से लटका हुआ देखा गया, जिसके बाद थाने में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी अरविंद प्रताप सिंह, एसडीपीओ घोसी संजीव कुमार और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। एसआई परमेश्वर पासवान मूल रूप से सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के निवासी थे। वे पिछले कुछ समय से आंत की गंभीर बीमारी से ग्रसित थे और इलाज में काफी खर्च हो चुका था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वे मानसिक रूप से काफी तनाव में थे और पूर्व में भी लंबी छुट्टी पर रह चुके थे।
एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि सोमवार को भी उनकी छुट्टी स्वीकार की गई थी। ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि जब छुट्टी मिल चुकी थी तो उन्होंने घर लौटने के बजाय आत्मघाती कदम क्यों उठाया? फिलहाल पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है और उनके आने का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद पूरे थाना परिसर का माहौल शोकाकुल है।