आदिपुरुष ने एडवांस बुकिंग में मचाया तहलका, पहले दिन बिके इतने हजार टिकट - न्यूज़ इंडिया 9
बॉलीवुडमनोरंजन

आदिपुरुष ने एडवांस बुकिंग में मचाया तहलका, पहले दिन बिके इतने हजार टिकट

भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक ‘आदिपुरुष’ में प्रभास, कृति सैनन और सैफ अली खान हैं। फिल्म ने शनिवार रात दर्शकों के लिए अपनी एडवांस बुकिंग शुरू की और अब तक की इसकी बुकिंग वाकई चौंकाने वाली है। रविवार शाम 6 बजे तक भूषण कुमार और ओम राउत की फिल्म तीन नेशनल सीरीज पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में लगभग 18,000 टिकट बेच चुकी है। ‘आदिपुरुष’ के आधी रात तक 23,000 से 25,000 टिकटों के आसपास जाने की उम्मीद है।

पीवीआर और आईनॉक्स 8800 और 6100 टिकट बेचकर सबसे आगे हैं, जबकि सिनेपोलिस ने 3500 टिकट बेचे हैं। 6 घंटे के गैप में यह बहुत अच्छी छलांग है क्योंकि फिल्म की लगभग रविवार दोपहर 12 बजे 7800 के टिकट की बिक्री हुई थी। कुछ सेलेब्रिटीज भी इसकी बल्क में बुकिंग कर रहे हैं, लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि यह सेलिब्रिटी की खरीदारी / हनुमान सीट या ऑडियंस से ऑर्गेनिक बुकिंग का नतीजा है। जहां तक पहले हफ्ते का सवाल है, Adipurush ने तीन सीरीज में अच्छे खासे टिकट बेचे हैं।

इन फिल्मों को पछाड़ना होगा

ये आने वाले दिनों में फिल्म के लिए बड़े आंकड़े हैं और अगर यही नंबर्स बने रहते हैं, तो यह महामारी के बाद दुनिया में हिंदी फीचर फिल्म की सबसे लंबी दौड़ में हो सकती है। इस समय कोरोना के बाद की लिस्ट में टॉप पर ‘पठान’ का कब्जा है, इसके बाद ‘केजीएफ 2’ और ‘ब्रह्मास्त्र’। रिलीज से पहले, ‘आदिपुरुष’ के लिए एक सबसे बड़ा गोल ‘आरआरआर’ है, लेकिन रविवार को इस तरह के रिएक्शन के साथ फिल्म से उम्मीद बढ़ गई है।

‘आदिपुरुष’ होगी ब्लॉगबस्टर?

यह शायद फिल्म के थीम का मामला भी हो सकता है यानी रामायण प्रभास जैसे किसी एक्टर से जुड़ा है, जो हिंदी बेल्ट में एक बड़ा नाम हैं। ये शुरुआती दिन हैं और हमें गुरुवार तक एक ओवर पिक्चर मिल जाएगी, लेकिन इस बात से हम इनकार नहीं कर सकते कि ये टिकट काउंटर पर जबरदस्त शुरुआत है। इस फिल्म की बुकिंग से वैसे ज्यादा कुछ नहीं कह सकते लेकिन फिर भी ‘आदिपुरुष’ के ब्लॉगबस्टर होने के पूरे चांसेज हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button