पत्नी से विवाद के बाद एक माह की पुत्री को नदी में फेंका, आरोपी गिरफ्तार
यूपी। अंबेडकरनगर में आरोपी पति अपनी पत्नी से विवाद के बाद एक माह की पुत्री को लेकर भाग गया। उसने बेटी को सरयू नदी में फेंक दिया। पानी में तड़पकर मासूम की जान निकल गई। अलग-अलग धर्म के युवक-युवती ने तीन वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था। पीड़ित मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के माडरमऊ गांव का है। यहां का निवासी जीशान ने लगभग तीन वर्ष पहले थाना क्षेत्र के मगनपुर महिमापुर की रहने वाली युवती संगम से परिजनों की इच्छा के विपरीत प्रेम विवाह कर लिया था। उस समय जीशान एक स्कूल में बस चलाता था। वहां से उसे उस समय हटा दिया गया। जीशान व संगम आलापुर तहसील मुख्यालय रामनगर में किराए का कमरा लेकर रहने लगे। रामनगर में ही वह दोनों पिछले आठ माह से एक नए घर में बतौर किरायेदार रह रहे थे।
संगम का आरोप है कि 12 नवंबर की शाम जीशान उसकी एक माह की पुत्री को लेकर चला गया। फोन करने पर वह कभी घूमने निकलने तो कभी आत्महत्या कर बेटी को मार डालने की बात कहता रहा। संगम ने किसी तरह रात बिताया। अगले दिन उसने फिर जीशान को फोन किया तो वह सब कुछ सामान्य होने का हवाला देकर वापस आने की बात कहता रहा। अन्तत: 14 नवंबर की शाम संगम ने पुलिस को सूचित किया। आलापुर पुलिस ने जीशान की तलाश शुरू कर दी।