अपराधउत्तर प्रदेश
नशे की हालत में महिला के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
कानपुर। सलहज से दुष्कर्म के आरोपी नंदोई को गुजैनी पुलिस ने रविवार देर रात गिरफ्तार कर चौबीस घंटे के भीतर आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल कर दी। गुजैनी के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसके ड्राइवर पति काम के सिलसिले में अक्सर बाहर ही रहते हैं। घर पर सास, जेठ, देवर, ननद हैं। एक ननद की शादी चार वर्ष पहले सचेंडी के छत्तापुरवा निवासी राहुल सिंह के साथ हुई थी। नंदोई राहुल अक्सर उनके साथ छेड़खानी करते हुए अश्लील हरकत करता था। 17 नवंबर को नंदोई निमंत्रण पर घर आया था।
पति के बाहर होने का फायदा उठाकर राहुल नशे की हालत में कमरे में घुस आया और दुष्कर्म किया। शिकयत करने पर सास, जेठ, जेठानी ने उसके साथ अभद्रता की। गुजैनी पुलिस ने सुनवाई नहीं की। उच्चाधिकारियों से शिकायत करने पर 29 नवंबर को गुजैनी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मेडिकल कराया तो दुष्कर्म की पुष्टि हुई। थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के साथ ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है।