समस्तीपुर। मुसरीघरारी थानाक्षेत्र के उदा पट्टी वार्ड-9 मोहल्ले में सोमवार रात को एक दर्दनाक घटना घटी। यहां बड़े भाई ने जमीन विवाद के चलते अपने छोटे भाई की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। लेकिन मंगलवार सुबह जब वह यह देखने के लिए लौटा कि उसका भाई जिंदा है या नहीं, तब ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक की पहचान दिवंगत उमा सिंह के बेटे मुकेश कुमार (22) के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, मुकेश कुमार (मृतक) हैदराबाद में मजदूर करता था, जबकि बड़ा भाई विकास कुमार सिंह गांव में रहकर मजदूरी कर रहा था। विकास अपने हिस्से की जमीन बेचकर मकान का निर्माण कर रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही मुकेश तीन दिन पहले समस्तीपुर लौट आया था। दोनों भाइयों के बीच पिछले दो दिनों से जमीन बेचने को लेकर लगातार विवाद हो रहा था। सोमवार रात को यह विवाद हिंसक हो गया, जिसके बाद विकास ने मुकेश पर तेज धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया।