अपराधउत्तर प्रदेश
आठवीं की छात्रा की रास्ते में चाकू से गला रेतकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
यूपी। बलरामपुर में शनिवार को स्कूल जा रही आठवीं की छात्रा की रास्ते में चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। गांव के ही युवक ने वारदात को अंजाम दिया। लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। घटना कोतवाली देहात क्षेत्र की है। यहां 16 वर्षीय किशोरी कक्षा आठ में पढ़ाई करती है। रोज की तरह वह शनिवार की सुबह घर से साइकिल से स्कूल के लिए निकली थी। रास्ते में गांव के ही एक युवक ने उसे रोका। जब तक वह कुछ समझ पाती, तब तक चाकू से उसका गला रेत दिया। वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गई।