रणहौला में मिली युवक की लाश, गुमशुदगी से हत्या तक का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने सीसीटीवी और पूछताछ के आधार पर पकड़ा नाबालिग आरोपी
नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के रणहौला इलाके में पिछले पांच दिनों से लापता ई-रिक्शा चालक की हत्या कर दी गई। उसका शव एक खाली प्लॉट में सड़ी-गली हालत में मिला। जांच में सामने आया कि हत्या एक नाबालिग ने की है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा के अनुसार, 9 मई को रणहौला पुलिस को एक प्लॉट में शव मिलने की सूचना मिली। शव की पहचान 22 वर्षीय राहुल के रूप में हुई, जो पेशे से ई-रिक्शा चालक था और 5 मई से लापता था। परिवार ने उसी दिन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज और मृतक के परिजनों से पूछताछ कर एक नाबालिग की पहचान की। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। फिलहाल पुलिस उससे हत्या के कारणों की जानकारी जुटा रही है।