लखनऊ। दो पड़ोसियों में स्कूटी हटाने को लेकर विवाद हो गया। एक पक्ष से बीच-बचाव करने पहुंची महिला को आरोपियों ने धक्का दे दिया। घटना में उनकी मौत हो गई। महिला के बेटे ने आरोपी तीन दंपति समेत तीन के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। हजरतगंज के नरही में रामशंकर बाजपेई लेन में रामगुनी चौहान (55) पति रमेश चौहान व बेटे सौरभ के साथ रहती थीं। सौरभ नरही बाजार में दुकान चलाते हैं। सौरभ के मुताबिक शनिवार रात वह घर पर थे। रात करीब साढ़े नौ बजे उन्होंने देखा कि उनके घर के सामने पड़ोसी महेश गुप्ता की स्कूटी खड़ी थी।
सौरभ ने जब महेश से स्कूटी हटाने को कहा तो वह उसकी पत्नी सिंपल और बहन गुंजा गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर आरोपी हाथापाई करने लगे। शोर सुन जब सौरभ की मां रामगुनी घर के बाहर आकर बीच-बचाव करने लगीं। तीनों आरोपी उनसे भी हाथापाई करने लगे। आरोपी है कि तीनों ने उनकी मां को धक्का दे दिया। मां गिरकर बेहोश हो गईं।रामगुनी को बेहोश देख आरोपी दंपति व बहन अपने घर में घुस गए। लोगों की भीड़ जुट गई। सौरभ मां को लेकर आनन-फानन सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव लेकर घर पहुंचे आक्रोशित सौरभ ने हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने घटना की जानकारी हजरतगंज पुलिस को दी।
मौके पर एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह, एसीपी हजरगंज विकास जायसवाल व इंस्पेक्टर विक्रम सिंह पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने उन्हें व अन्य लोगों को शांत कराया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसीपी विकास जायसवाल के मुताबिक मृतका के बेटी की तहरीर पर महेश, उसकी पत्नी सिंपल और बहन गुंजा के खिलाफ मारपीट व लापरवाही के कारण मौत होने की धारा में केस दर्ज किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सौरभ ने बताया कि आरोपी महेश का भाई कानपुर में पुलिस विभाग में दरोगा के पद पर तैनात है। आरोप है कि आरोपी भाई की धौंस दिखा कर मोहल्ले में दबंगई करता है। वह आए दिन गाली-गलौज व लोगों को प्रताड़ित करता है।
