आदर्श नगर दोहरे हत्याकांड का खुलासा, 65 साल का आरोपी गिरफ्तार

पार्किंग विवाद से शुरू हुआ झगड़ा चाकूबाजी में बदला, दो युवकों की गई जान
दिल्ली। दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में 20 अप्रैल की रात हुए दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक 65 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामूली पार्किंग विवाद से शुरू हुई बहस ने खूनखराबे का रूप ले लिया।
पुलिस के अनुसार, आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन के पास दो युवकों की हत्या और एक अन्य के घायल होने की सूचना मिली थी। घायल युवक आबिद की शिकायत पर हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि हमलावर एक दाढ़ी वाला व्यक्ति था, जो वारदात के बाद ई-रिक्शा से फरार हो गया था।
आरोपी की पहचान और ठिकाने का पता लगाने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को स्थानीय व्हाट्सऐप ग्रुप्स में साझा किया। इसके बाद शनिवार को आरोपी को सिग्नेचर ब्रिज के पास से दबोच लिया गया।
पूछताछ में नंद किशोर ने स्वीकार किया कि वारदात के बाद उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए दाढ़ी और बाल कटवा दिए थे। आरोपी ने बताया कि वह फुटपाथ पर सोता है और घटना वाली रात नशे की हालत में था। जब कमल नामक युवक ने उसकी जगह पर वाहन खड़ा किया, तो कहासुनी बढ़ गई। इसके बाद कमल ने अपने दो साथियों अमजद और आबिद को बुला लिया। तीनों द्वारा धमकाए जाने पर नंद किशोर ने झोले से चाकू निकालकर हमला कर दिया, जिसमें कमल और अमजद की मौत हो गई, जबकि आबिद घायल हो गया।
जांच में यह भी सामने आया है कि नंद किशोर का आपराधिक इतिहास बेहद पुराना और गंभीर है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और चोरी सहित दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। उसकी पहली गिरफ्तारी 1983 में हुई थी। वह राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला है और 15 साल की उम्र में दिल्ली आकर टीटू पहाड़ी गिरोह में शामिल हो गया था, जो जेबतराशी के लिए कुख्यात था।