सीवान में दिनदहाड़े 3.92 लाख की लूट, एक अपराधी को दबोचा

सीवान (बिहार)। सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक सीएसपी केंद्र पर धावा बोलते हुए 3.92 लाख रुपये लूट लिए। घटना के दौरान अपराधी फरार होने लगे, लेकिन मौके पर मौजूद एक राहगीर, जो गोरखपुर का निवासी बताया जा रहा है, ने साहस दिखाते हुए एक अपराधी को पकड़ लिया। शोर सुनकर स्थानीय लोग भी वहां पहुंचे, जिसके चलते दूसरा अपराधी पैसा फेंककर बाइक से फरार हो गया।
पकड़े गए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पीड़ित नीरज कुमार सिंह रोजाना की तरह अपने केंद्र पर काम कर रहे थे, जब यह वारदात हुई। पुलिस के अनुसार, संचालक ने एक दिन पहले ही बैंक से नकद निकासी की थी।
मैरवा थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है और फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।