जनता की थाली में 286 लोगों ने कढ़ी पकौड़ा और चावल खाया
नेफोवा फाउंडेशन की साप्ताहिक Rs5 वाली जनता की थाली एक बार फिर ग्रेनो वेस्ट के एकमूर्ति गोलचक्कर पर लगाया गया। आज जनता की थाली में रु5 प्रति प्लेट कढ़ी पकौड़ा और चावल रखा गया था। आज की जनता की थाली चेरी कॉउंटी सोसाइटी निवासी तुषार अग्रवाल और शालिनी अग्रवाल की तरफ से प्रायोजित था।
नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि नेफोवा के जनता की थाली ख्याति दूर दूर तक बढ़ती जा रही है। दिल्ली-एनसीआर के अलग अलग सोसाइटियों और अलग अलग शहरों से भी लोग जुड़ रहे हैं। जनता की थाली में लगातार लोगों का प्यार और सहयोग मिल रहा है। आज के थाली में कढ़ी पकौड़ा और चावल को खाने वाले लोगों ने खूब सराहा।
निराला एस्पायर निवासी शुशील गुप्ता जी का कहना है कि आज के समय मे भी 5 रुपये मे खाना खिलाना बहुत बडी बात है और यह जनसेवा के अलावा कुछ भी नहीं। वहीं समृद्धि ग्रैंड निवासी सुमित गुप्ता का कहना है कि रु 5 की थाली सिर्फ एक प्रयास ही नहीं बल्कि एक विचार है जो जन जन के प्रयास के साथ दिन प्रतिदिन और मजबूत होता जा रहा है। नए लोग जुड़ रहे है और अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे है। आगे चलकर एक बहुत बड़ी प्रेरणा का पुंज बनेगा।
नेफोवा फाउंडेशन के सदस्य ज्योति जैसवाल और राजकुमार ने बताया कि आज की जनता की थाली के लिए चेरी कॉउंटी सोसाइटी निवासी तुषार अग्रवाल और शालिनी अग्रवाल ने दही, बेसन, चावल, रिफाइंड ऑइल, मसाले समेत सभी कच्चा राशन उपलध कराया जिसे इकोविलेज-2 के किचेन में शुद्ध वातावरण के तैयार कराया गया। आज एकमूर्ति पर जनता की थाली में खाना वितरण में तुषार अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, शीला खरे, प्रतीक गुप्ता और गौरव पटेल ने सहयोग किया।