न्यूज चैनल के चेयरमैन से मांगी 25 करोड़ की फिरौती, मामला दर्ज

खुद को खालिस्तानी आतंकी बताकर दी जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी
दिल्ली एनसीआर। एक न्यूज चैनल के चेयरमैन और कारोबारी से कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि उन्हें खालिस्तानी आतंकी बताकर धमकाया गया, और सोशल मीडिया पर इस संबंध में एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ऑडियो में रंगदारी न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है। फिलहाल, पूरे मामले की जांच नोएडा की कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस कर रही है।
मंगलवार को सोशल मीडिया पर करीब तीन मिनट 23 सेकंड का एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति खुद को खालिस्तानी आतंकी कुलवीर सिंह सिद्धू बताते हुए नजर आता है। इस ऑडियो में वह एक मीडिया चैनल के चेयरमैन से 25 करोड़ रुपये की मांग करता है और भुगतान न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी देता है।
ऑडियो में व्यक्ति यह भी कहता है कि अगर पैसे समय पर नहीं दिए गए, तो चेयरमैन के घर पर ग्रेनेड फेंकवा देगा, जिससे जान-माल का नुकसान हो सकता है। इतना ही नहीं, कथित आतंकी ने यह दावा भी किया कि उसने पहले भी इस तरह की घटनाएं अंजाम दी हैं और वह दोबारा ऐसा करने से पीछे नहीं हटेगा।
वायरल ऑडियो में आरोपी खुद को एनआईए द्वारा वांछित बताते हुए कहता है कि उस पर दस लाख रुपये का इनाम घोषित है और उसके बारे में अधिक जानकारी एनआईए या पुलिस से ली जा सकती है।
बताया जा रहा है कि धमकी देने वाले ने चेयरमैन को कुछ न्यूज कटिंग और वीडियो भी मोबाइल पर भेजे हैं। बातचीत के दौरान वहां मौजूद एक अन्य व्यक्ति इस पूरी बातचीत का वीडियो बना रहा था।
यह ऑडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर तेजी से फैल गया है और कई यूजर्स ने इसे साझा भी किया है। नोएडा डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और कोतवाली सेक्टर-24 की पुलिस टीम इसमें जुटी हुई है। जल्द ही साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।