सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
हिसार। टिब्बा दानासेर एरिया स्थित नलका चौक के पास दोपहर दो बजे छह हमलावरों ने आदर्श कॉलोनी के रहने वाले 19 साल के सागर उर्फ बच्ची पर लोहे की रॉड और चाकू से वार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। वारदात घर के बाहर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पता चलने पर डीएसपी हरेंद्र सिंह, एचटीएम थाना पुलिस, सीआईए और स्पेशल टीम घटनास्थल पर पहुंची। वारदात का पता चलने पर मृतक के परिजन नागरिक अस्पताल पहुंचे। सागर के शव को नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। मृतक पर शस्त्र अधिनियम और लड़ाई-झगड़े के मामले दर्ज है।
12 क्वार्टर एरिया में रहने वाले जयसिंह ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है। बड़ा बेटा 19 साल का सागर सुबह 10 बजे घर से निकला था। दोपहर को वह अपने दो साथियों के साथ नलका चौक के पास खड़ा था। इसी दौरान बाइकों पर सवार होकर 6 युवक आए। उनके हाथों में लोहे की रॉड, डंडें और चाकू थे। युवकों ने आते ही सागर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। सागर के साथ दोनों साथी झगड़े को देखकर मौके से भाग गए। झगड़े के दौरान एक हमलावर ने चाकू से सागर के पेट और पीठ पर वार किया। उसके बाद बेटा सड़क पर गिर गया। हमलावर मौके से फरार हो गए।
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदशियों ने बताया कि दोपहर दो बजे के करीब सागर अपने दोस्तों के साथ गली में खड़ा था। इसी दौरान कुछ युवकों ने उसके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। चार से पांच मिनट तक उसको लोहे की रॉड से मारते रहे। सागर ने बचने के लिए एक घर और दुकान में घुसने का प्रयास किया लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। उसके बाद उसके पेट और पीठ पर चाकू से वार कर दिया और वह सड़क पर गिर गया। जब वारदात हुई उस समय गली में कई लोग मौजूद थे, लेकिन कोई बीच बचाव करने के लिए नहीं आया।
मृतक सागर की मां संतोष ने बताया कि बेटा सुबह दस बजे 100 रुपये लेकर घर से निकला था। उसने कहा था कुछ खाकर थोड़ी देर में घर आ जाऊंगा, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा। दोपहर को सूचना मिली की बेटे को किसी ने चाकू मार दिया। जब अस्पताल पहुंचे तो बेटे की मौत हो चुकी थी। बता दें कि मृतका की मां संतोष ने दो शादी की हुई है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सागर के साथ रहने वाले दोस्तों ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।
इनके बीच कुछ दिनों से लड़ाई झगड़ा चल रहा था। मृतक सागर पर शस्त्र अधिनियम और लड़ाई झगड़े के केस दर्ज है।
सागर की हत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।