
नवादा। अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब नाबालिग भी उनकी हिंसा का शिकार हो रहे हैं। सोमवार की शाम शहर के संकटमोचन मंदिर के समीप 17 वर्षीय काजू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बेखौफ अपराधियों ने काजू यादव पर तीन गोलियां दागीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पिता का नाम रामपदारथ यादव है। परिजनों का आरोप है कि तीन अपराधियों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, सदर एसडीपीओ हुलास कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लेने का प्रयास किया लेकिन गुस्साए लोगों ने दो घंटे से अधिक समय तक सड़क जाम किए रखा। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कई टीमें गठित कर दी हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। पुलिस सभी संभावित कारणों की जांच कर रही है कि आखिर किन वजहों से इस नाबालिग की हत्या की गई।
पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बीच मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।