17 वर्षीय नाबालिग की छुरा मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधबिहार

17 वर्षीय नाबालिग की छुरा मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

दरभंगा। मधुबनी नगर थाना क्षेत्र में जलधारी चौक के निकट रहने वाले मोहम्मद अली के पुत्र 17 वर्षीय मोहम्मद दिलकश की पड़ोस के ही रहने वाले अबुल खैर के पुत्र मोहम्मद शाहनवाज ने घर से बुलाया और ले जाकर बिजली ऑफिस के सामने छुरा मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। बताया जाता है कि मृतक मोहम्मद दिलकश पड़ोस में रहने वाले शाहनवाज को भाई बोल दिया।

बस इसके बाद शाहनवाज खफा होकर उससे उलझ गया और बोला बाप को भाई बोलता है। इसके कुछ देर बाद दिलकश को घर से बुलाकर बाइक पर बैठाकर ले गया और उससे बोला कि तुम मुझे भाई क्यों बोला, मैं तुम्हारा बाप लगता हूं। इस बात पर दोनों में कहासुनी हुई और मोहम्मद शाहनवाज ने उसके पीठ में छुरा मार दिया। छुरा लगने से मोहम्मद दिलकश वहां पर गिरकर छटपटाते हुए दम तोड़ दिया।

इसकी सूचना मोहम्मद दिलकश के पिता मोहम्मद अली को कुछ लोगों ने घर पर आकर दी, जिसके बाद काफी संख्या में लोग दिलकश को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन उसे हायर सेंटर न ले जाकर शहर के ही एक निजी अस्पताल में ले गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

घटना की सूचना पाकर नगर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र राय एसआई उपेंद्र कुमार और दलबल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया, जिसके बाद शव का देर रात पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। हत्या आरोपी शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया और उसके पिता को भी हिरासत में ले लिया है।

नगर थाना पुलिस मामले की पूरी छानबीन कर रही है और मृतक के परिजन के आवेदन पर प्राथमिक की दर्ज करने की प्रक्रिया में लगी है। इस घटना से जलधारी चौक के आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा है। फिलहाल, पुलिस पूरी घटना पर नजर बनाए हुए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button