
परिजनों ने गांव के ही युवक पर लगाया हत्या का आरोप
नालंदा। परवलपुर थाना क्षेत्र के पिलीच गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक 14 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका की पहचान रामवृक्ष मांझी की पुत्री कविता कुमारी के रूप में की गई है। किशोरी का शव गांव के तालाब के पास अचेत अवस्था में पड़ा मिला, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। परिजनों के अनुसार, यह मामला हत्या का है और शक की सुई गांव के ही एक युवक पर जा रही है, जिससे किशोरी का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। गले में काले निशान मिलने के बाद हत्या की आशंका और भी गहराती जा रही है।
मृतका के पिता रामवृक्ष मांझी ने बताया कि उन्हें सुबह गांव के लोगों से जानकारी मिली कि उनकी बेटी तालाब के पास अचेत अवस्था में पड़ी हुई है। वे जब तक उसे अस्पताल ले जाते, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि गांव के एक युवक के साथ कविता का प्रेम संबंध था। पांच महीने पहले इस मामले में पंचायत भी हुई थी, लेकिन इसके बाद भी दोनों चोरी-छिपे मिलते रहते थे। परिजनों की मानें तो रविवार की रात कविता अचानक घर से गायब हो गई थी। आशंका है कि प्रेमी युवक ने उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया और किसी काले धागे या रस्सी से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।
मामले में परवलपुर थानाध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह ने बताया कि घटना पूरी तरह संदिग्ध प्रतीत हो रही है। जब परिजन शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी में थे, उसी दौरान चौकीदार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिर शव को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि शव के गले पर काले निशान मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि गला दबाने की कोशिश हुई है। फिलहाल हत्या, आत्महत्या या ऑनर किलिंग तीनों पहलुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया है ताकि मौके से सबूत जुटाए जा सकें और सच्चाई सामने लाई जा सके।