NRI बनकर युवती से दोस्ती कर ठगे 1.40 लाख
नोएडा। साइबर ठग ने एनआरआई बनकर मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए युवती से दोस्त की और महंगे उपहार भेजने का झांसा देकर 1.40 लाख रुपये ऐंठ लिए। युवती ने सेक्टर-113 थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया है।
सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसले एस्टेट सोसाइटी निवासी शिखा दुबे अपना बुटिक चलाती हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है कि चार महीने पहले मैट्रिमोनियल साइट पर उनकी एक युवक से दोस्ती हुई थी। उसने खुद को यूरोप में रहने वाला एनआरआई व्यापारी बताया था। वह उसकी बातों में आ गईं। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। कुछ समय बाद आरोपी ने उनसे कहा कि उसने विदेश से उनके लिए कुछ गहने और महंगे उपहार भेजे हैं। इस सारे सामान को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने पकड़ लिया है। सारे सामान को छोड़ने के एवज में अधिकारी कुछ पैसे मांग रहे हैं। चार मई को उनके पास भावना नाम की महिला ने खुद को कस्टम अधिकारी बनकर कॉल की। महिला ने उनसे कहा कि वह सारे सामान को सीज कर रही हैं। उसने सामान को छुड़ाने के लिए कस्टम ड्यूटी, जीएसटी सहित अन्य बहानों से रुपये मांगे। इस तरह आरोपी महिला ने उनसे करीब एक लाख 40 हजार रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया। इसके बाद उन्हें ठगी का पता चला और पुलिस को मामले की शिकायत दी।